अधिकारियों की मिली भगत से उर्वरकों की कालाबाजारी
अधिकारियों की मिली भगत से उर्वरकों की कालाबाजारी
*जौनपुर:* पूरे जिले में विगत दिनों से उर्वरकों की कालाबाजारी की जा रही है लेकिन दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही न होने से किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों का कहना है कि जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों की मिली भगत से उर्वरक की दुकानों से खाद की कालाबाजारी करायी जा रही है। किसानो को पचास रूपए यूरिया और सौ रूपया डीएपी पर प्रति बोरी अधिक दर वसूल किया जा रहा है। किसानों का कहना है दुकानदार मनमाने दर पर उन्हे यूरिया और डीएपी दे रहे है साथ ही पांच बोरी उनके द्वारा खरीद किया जाता है तो दस बोरी दिखा दिखा कर खाद की कालाबाजारी करी जाती है। इसमें विभाग के अधिकारी डीलरों और दुकानदारों से मोटी रकम वसूल कर रहे है। एक किसान ने कहा कि सरकार जहां किसानों की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है वहीं विभाग के अधिकारी उनका ष्षोषण करा कर कमीषन खारी का खेल कर रहे है। उन्होने मांग किया कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।