अध्यापकों की अहम की लड़ाई में विद्यार्थी की पिटाई,
अध्यापकों की अहम की लड़ाई में विद्यार्थी की पिटाई,
चंदवक, स्थानीय थाना अंतर्गत पढ़ने वाले राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का छात्र प्रियांशु सिंह पुत्र कंचन प्रसाद सिंह, ग्राम, थुन्ही, इस विद्यालय के कक्षा 10 साइंस का विद्यार्थी है, घटना करीब 1:30 बजें अध्यापक, अरविंद सिंह ने प्रार्थी से डंडे की मांग की, वही स्थित अध्यापक गौरव सिंह ने मुझे डंडा देने से मना किया, जैसे ही मैं अरविंद सर को डंडा देने के लिए आगे बढ़ा की गौरव सर ने मेरे हाथ से डंडा लेते हुए, मुझे पूरी तरह से मारने पीटने लगे मैं मारने का कारण पूछता ही रहा लेकिन उन्होंने कारण न बताते हुए मुझे मारते पीटते रहे, जिसके कारण मुझे गंभीर चोटों का सामना करना पड़ रहा है, इसकी लिखित सूचना थाना चंदवक में दे दिया गया है, आश्चर्य तो यह है की प्रार्थना पत्र देने के बाद भी मेरा मेडिकल नहीं कराया गया, वही उसके पिता कंचन सिंह ने बताया कि यदि पढ़ाई के लिए या उद्दंडता के लिए हमारे बच्चे को मारे होते तो कोई बात नहीं लेकिन दो अध्यापक अपने अहम के कारण यदि मेरे बच्चे को मारे हैं, तो हमें न्याय की आवश्यकता है अब देखना है कि इस मामले में पुलिस क्या कार्यवाही करती है,