अनशन से उठाकर किया हाउस अरेस्ट (नजरबंद
अनशन से उठाकर किया हाउस अरेस्ट (नजरबंद)
चन्दवक, किसान नेता अजीत सिंह को धरने से उठाकर उनके घर में किया नजर बंद,
जानकारी के लिए बताते चलें कि एन,एच, 233 व पुलिस प्रशासन के रवैया से शुद्ध होकर, किसान नेता अपने समर्थकों के साथ चंदवक चौराहा(गांधी पार्क ) पर अपनी पाच सूत्रीय मांग को लेकर अनशन पर बैठे हुए थे, अनशन के चौथे दिन पुलिस प्रशासन, से ,सी,ओ,व राजस्व विभाग से एस, डी,एम,ने रात समय लगभग 12:00 घसीटते हुए अनशन से उठाकर उनके घर पर नजर बंद कर दिया, जिसको लेकर डोभी क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो रहा है वहीं क्षेत्रीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, कल अपने संबोधन में नेता ने कहा था प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन पर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं को रखेंगे ऐसा तो नहीं की प्रशासनिक व्यवस्था नहीं चाहती की किसान अपनी समस्या को प्रधानमंत्री के समक्ष रखकर इनके कृत्यों की जानकारी दें, ताकि इनकी तानाशाही चलती रहे, अगर इसी तरह तानाशाही चलती रही तो आने वाला समय उत्तर प्रदेश सरकार को भारी पड़ सकता है,