अब विदेश में नौकरी करने वालों को भी मिलेगा प्रधानमंत्री आवास
अब विदेश में नौकरी करने वालों को भी मिलेगा प्रधानमंत्री आवास
सुल्तानपुर: सांसद मेनका गांधी के निर्देशों का अधिकारियों पर नहीं कोई असर जमकर अपात्रो को दिया जा रहा है प्रधानमन्त्री आवास योजना का लाभ, जिले के दूबेपुर ब्लॉक के अंतर्गत नोनरा ग्रामसभा का मामला है जहाँ पर, पुष्पा देवी पत्नी राम सहोदर को प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र पाया गया है, लेकिन नोनरा गांव के ही विपिन कुमार दुबे ने यह आरोप लगाते हुए तहसील दिवस पर प्राथना पत्र दिया था कि पुष्पा देवी के पति राम सहोदर पिछले 10 वर्षो से विदेश में नौकरी कर रहे हैं और इनके पास पक्का व कच्चा दोनों मकान है, और यह प्रधानमंत्री आवास के लिए अपात्र हैं, जांच के लिए आयी ग्राम विकास अधिकारी अनीता श्रीवास्तव एवं ग्राम प्रधान हकीम उल्ला ने बिना शिकायतकर्ता से मिले, अपात्र पुष्पा देवी के पक्ष में रिपोर्ट लगा दी।
जब इस प्रकरण से बीडीओ दुबेपुर संदीप सिंह को अवगत कराया गया तो उन्होंने सिर्फ नाम मात्र के लिए कह दिया कि जांच करायी जायेगी, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं करी गई, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि अपात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जा रहा है इससे पहले भी धनपतगंज ब्लॉक के केवटली गांव में भी संदीप सिंह के रहते हुए कई अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया था, बाद में शिकायत होने के बाद उच्चाधिकारियों की जांच में कई लोग अपात्र पाए गए थे और उन सभी के नाम काटे गए थे, दुबेपुर ब्लॉक पर संदीप सिंह के आने के बाद से इसी तरह का खेल होना शुरू हो गया है। जहाँ धड़ल्ले से कमीशन लेकर अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है, शिकायतकर्ता विपिन कुमार दुबे का कहना है कि वह पुनः जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय को शिकायती पत्र देकर पुनः उच्चाधिकारियो से जाँच के लिए आग्रह करेंगे