अमजद अली इंटरमीडिएट कॉलेज मोहम्मदपुर सदर आजमगढ़ में “प्रतिभा सम्मान समारोह”का आयोजन किया गया ।

बिंद्राबाज़ार।

अमजद अली इंटरमीडिएट कॉलेज मोहम्मदपुर सदर आजमगढ़ में “प्रतिभा सम्मान समारोह”का आयोजन किया गया ।

जिसकी अध्यक्षता डॉ जमाल अमजद ने किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में अदील अमजद एडवोकेट उपस्थित रहे । कार्यक्रम शुरुआत तिलावते कलाम पाक से की गई । तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक आलोक कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी दी। इसके बाद प्रबंधक डॉ जमाल द्वारा इंटरमीडिएट में उत्तर प्रदेश में पांचवा स्थान और आजमगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त अमजद अली इंटरमीडिएट कालेज के छात्र ऐबाद तारिक का मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र तथा अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया गया । तत्पश्चात उप प्रबंधक आदिल अमजद द्वारा “अमजद शिक्षा भूषण सम्मान “के अंतर्गत इंटरमीडिएट के छात्र आर्यन जयसवाल ,आलोक राव,वर्षा चौहान ,ललिता और आकांक्षा चौहान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इसी प्रकार हाई स्कूल “अमजद शिक्षा विभूषण सम्मान 2023” के अंतर्गत सुजीत कुमार, रोहित विश्वकर्मा, फहीम अहमद ,अंशिका चौहान ,करीना चौहान किशन यादव, आकांक्षा चौहान का स्वागत किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र के एबाद तारिक ने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठोर मेहनत करना चाहिए ।प्रतिदिन 6 घंटे स्व अध्ययन आवश्यक है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अमजद अली इंटरमीडिएट कालेज के अध्यापकों के साथ-साथ अपने माता पिता को दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ जमाल ने कहा के छात्र-छात्राओं ने अथक प्रयास से विद्यालय के नाम को रोशन किया है यह विद्यालय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा । छात्रों के मंजिल यह ही नहीं है अभी इन्हें और मुकाम तय करना है । विशिष्ट अतिथि अदील अमजद ने कहा कि धीरे-धीरे लगातार प्रयास से आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एजाज अहमद ने कहा कि बच्चों को एक सही लक्ष्य का निर्धारण करते हुए निरंतर उसको प्रयास करना चाहिए । हम सभी लोग बच्चों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । ओम प्रकाश मिश्रा ने छात्र छात्राओं को शुभ आशीष देते हुए कहा कि यह सरस्वती का वरद हस्त आप पर है कि आपने अपने विद्यालय का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया ।इसी तरह से उत्तरोत्तर सफलताओं को प्राप्त करो । लेकिन इसे अपना अंतिम लक्ष्य ना समझना अभी आपके सामने और भी लक्ष्य बाकी है । लुकमान आमद है छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आज आपके दिन को अमजद अली इंटर कॉलेज के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा और आने वाले छात्रों का आवाहन किया कि आपको इससे बढ़-चढ़कर के नए रिकॉर्ड कायम करने हैं और विद्यालय का नाम प्रदेश स्तर पर ऊंचा करना है। प्रधानाचार्य अब्दुल राजिक ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा छात्रों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जमीर अहमद ,शाहिद जमाल,अखिलेश कुमार द्विवेदी ,

फैयाज अहमद, शेषनाथ पांडे,हकीमुद्दीन ,विपुल कुमार श्रीवास्तव, फरगाम,जफर आलम ,मोहम्मद तारिक नूरुद्दीन ,मानिकचंद यादव ,तौफीक अहमद ,मिठाई लाल यादव ,रामदरस अनवर नियाज ,ओम प्रकाश मिश्रा , लुकमान अहमद,मोहम्मद आजम ,शक्ति सिंह चौहान ,विवेक ,सोहराब ,अलीसब्बर, फहीम अहमद ,फहीम रहमानी आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार श्रीवास्तव ने किया।

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल थाना संवादाता गम्भीर पुर आजमगढ़ अजय कुमार की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights