अमरोहा दरोगा ने महिला सिपाही के पति को 23 सेकंड में जड़े नौ तमाचे

अमरोहा दरोगा ने महिला सिपाही के पति को 23 सेकंड में जड़े नौ तमाचे

अमरोहा सोशल मीडिया पर अमरोहा जिले का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दरोगा एक व्यक्ति को तमाचा जड़ते नजर आ रहा है वीडियो में साफ दिख रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद भड़के दरोगा ने 23 सेकंड में युवक को 9 तमाचे जड़े दिये विरोध जताने पर भद्दी भद्दी गालियां भी दी सूत्रों के मुताबिक दरोगा ने जिसे पीटा है वह महिला सिपाही का पति है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आला अफसरों तक हड़कंप मच गया फर्जी हित के बाद हरकत में आए अफसरों ने आनन-फानन में आरोपी दरोगा को सस्पेंड करने के लिए साथी मामले की जांच में बैठा दी

यस यस आई कृपाल सिंह की तैनाती करीब 1 सप्ताह पहले नौगांवा सादात थाने में हुई थी हाल ही में हुई पोस्टिंग के चलते अमरोहा में वह अपने कमरे से नौगामा सदा ड्यूटी करने जाते थे वह रविवार की रात करीब 11:00 बजे नौगांवा थाने से वापस अमरोहा आ रहे थे यहां पतरासी रोड पर उनकी बाइक सवार एक युवती युवक से कहासुनी हो गई थोड़ी देर में ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई आरोप है कि इसी बीच एस एस आई ने नगर कोतवाली के अन्य पुलिसकर्मियों को भी मौके पर बुला लिया

इस बीच युवक ने खुद को पुलिस स्टाफ बताते हुए कहा कि वह एक महिला कांस्टेबल का पति है इस पर तिल मिलाते एसएसआई ने युवक पर थप्पड़ ओं की बरसात कर दी 23 सेकंड में 9 तमाचे जड़ दिए विरोध जताने पर गालियां भी दी उधर भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया

यह मामला सोमवार को जब जानकारी में आया तो आला पुलिस अफसरों के बीच भी हड़कंप मच गया बताया जाता है कि वीडियो को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी ट्वीट कर दिया गया था आनन-फानन में एसपी आदित लंग है मैं एसएसआई कृपाल सिंह को निलंबित कर दिया

सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने पुष्टि करते हुए मामले में आगे निष्पक्ष जांच और कार्यवाही करने की बात कही

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम

अंबेडकरनगर में जिन भाइयों को या जिन माताओं बहनों को मधु सेनेटरी पैड की आवश्यकता है या डीलरशिप लेना चाहते हैं हम वह व्यक्ति एसपी वर्मा अंबेडकर नगर संपर्क करें

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights