अश्लील विडियो बनाकर , तीन महीने से करता रहा शारीरिक शोषण,
अश्लील विडियो बनाकर , तीन महीने से करता रहा शारीरिक शोषण,
विरोध करने पर जान से मारने की दे रहा धमकी,
खबर जौनपुर के चन्दवक थाना अंतर्गत का बताया जा रहा है
जहा क्षेत्र के हरिहरपुर सेमरी निवासी राजा पुत्र रघुनंदन नाविक के ऊपर गांव की महिला ने आरोप लगाया कि
पति बाहर रोजी रोटी के चक्कर मे मुंबईरहते है, हमारे पड़ोस के ही मनबढ़ युवक अनजाने में अश्लील वीडियो बना कर तीन महीने से धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाये हुए था
जिसके कारण मैं गर्भवती हो गई कुछ दिनों बाद जब मैंने हिम्मत कर इसका घोर विरोध की तों बार बार जान से मरने की धमकी देता रहा
मै अपने पति को सारी बात बताई तो मुझे व मेरे पति को भी जान से मारने की धमकी देने लगा।इस मामले की जानकारी दो माह पूर्व स्थानीय पुलिस को दी थी,
लेकिन कोई कार्यवाई न होने से मैं और डर गई।वही आज महिला ने पुनः चन्दवक थाने मे प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है