आए दिन सड़क दुर्घटना में हो रही मौतों का जिम्मेदार कौन,
आए दिन सड़क दुर्घटना में हो रही मौतों का जिम्मेदार कौन,
जानकारी के लिए बताते चलें कि अभी 2 हफ्ते भी नहीं बीते की सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है, और कई लोग गंभीर हालत में इलाज भी करवा रहे हैं, अगर आकलन किया जाए तो स्वाभाविक मौत से ज्यादा सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है, जहां तक डोभी क्षेत्र की बात की जाए, तो एनएच 233 का निर्माण जौनपुर जिले में अधर में लटका हुआ है, दानगंज से लेकर कजहित तक को छोड़ दिया जाए, एनएच 233 का निर्माण
लगभग पूर्ण हो चुका है, वाहन जब n,h, छोड़कर इस क्षेत्र से गुजरते हैं, तो इनकी स्पीड लगभग वही रहती है, एक चीज और गौर करने वाली है, सड़क का निर्माण तो हुआ है ,लेकिन सड़क के दोनों तरफ पटरी का निर्माण का ना होना अधिकतर दुर्घटनाओं को जन्म दे रहा है, इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश साफ देखा जा सकता है, दिनांक 29 तारीख को अजीत सिंह के नेतृत्व में डोभी क्षेत्र के तमाम सम्मानित किसानों व समाजसेवियों ने एक मंच पर इकट्ठा होकर यन, एच के निर्माण को अतिशीघ्र पूर्ण करने की हुंकार भरी, क्षेत्रीय लोग यह कहने पर मजबूर हैं, कि अगर किसानों और सरकार के बीच जमीन के मुआवजे को लेकर जो विवाद है, उसे खत्म कराया जाए, या फिर पुरानी सड़क का ही चौड़ीकरण कर निर्माण कराया जाए ,जब पुरानी सड़क पर पर्याप्त जगह मिल रहा है, फिर सरकार इसमें विलंब क्यों कर रही है, लोगों ने गृह मंत्री, प्रधानमंत्री, व, सड़क परिवहन मंत्री से निवेदन किया है, एन,एच 233 का निर्माण अति शीघ्र कराया जाए या सड़क के दोनों तरफ पटरी का निर्माण कराया जाए, जिससे आए दिन हो रही दुर्घटना को रोका जा सके।
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम