आखिर कैसे मिलेगा ,जनता को न्याय,

आखिर कैसे मिलेगा ,जनता को न्याय,

चंदवक, अस्थानीय डोभी ब्लाक द्वारा कछवन गांव में चौपाल लगाकर जनहित का कार्य किया जा रहा था , जिसमें उसी ग्राम सभा का रहने वाला रामश्रवत अपने आवास को लेकर अधिकारियों से वार्तालाप कर रहा था ,कि मेरी मां के नाम से आवास आने के बावजूद मां का आवास क्यों काट दिया गया, बार-बार ऑनलाइन फार्म भरने के बावजूद मुझे आवास क्यों नहीं मिल पारहा है, वार्तालाप के दौरान वहां के ग्राम प्रधान को इतना बुरा लगा कि उन्होंने रामश्रवत को धक्का मारकर वहां से हटा दिया गुस्से में आए रामश्रवत ने ग्राम प्रधान का भी कालर पकड़ लिया, लेकिन वहां उपस्थित लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को हटा दिया, रामश्रवतइसकी शिकायत उसी गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति सुजीत कुमार सिंह के यहां करने जा रहा था ,कि रास्ते में ग्राम प्रधान ने कुछ व्यक्तियों के साथ मिलकर के बुरी तरह से मारा पीटा, जिसकी सूचना रामश्रवत ने अपने भाई राजेश को दी, भाई जैसे ही चंदवक ब्लॉक पर पहुंचा ग्राम प्रधान से पूछने आखिर आप ने मारा क्यों, तू तू मैं मैं के बाद बात बिगड़ गई और दोनों में जमकर मारपीट ब्लॉक परिषद में होने लगी जिसमें दोनों को चोटे आई, प्रधान द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र पर एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों को बैठा लिया गया, जबकि उसकी मां को डांट कर भगा दिया गया ,ऐसी स्थिति में ब्लॉक हो या थाना आम नागरिक न्याय की उम्मीद कैसे कर सकता है,

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights