आखिर सरकार की मंन्सा अनुसार कार्य क्यों नहीं करते विद्युत कर्मचारी,
चंदवक, जौनपुर,
स्थानीय थाना क्षेत्र के रामदेवपुर ग्राम सभा हो या खुज्झी ग्राम सभाहो विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर कई दिनों से खराब पड़े हुए हैं, परंतु अभी तक बदले नहीं गए,आश्चर्य तो यह है कि रामदेवपुर ग्राम सभा में लगे ट्रांसफार्मर को अभी बदले हुए एक दिन ही हुए सप्लाई दी नहीं गईऔर एक ही दिन ट्रांसफार्मरजल गया, इस बाबत जब एस,डी,ओ विद्युत विभाग से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की हम लोगों की क्या गलती है जौनपुर विद्युत कर्मचारी की लापरवाही की वजह से ऐसा हो रहा है बहरहाल एस,डी,ओ, ने आश्वासन दिया की एक-दो दिन में तुरंत ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा, अब देखना है कि एस,डी,ओ का आश्वासन कहां तक सार्थक होता है वैसे देखा जाए तो विद्युत विभाग इस समय भ्रष्टाचार व लापरवाही में पुलिस विभाग को भी पीछे छोड़कर नंबर एक पर के पोजीशन पर कायम किए हुए हैं, चाहे विद्युत बिल हो पोल, तार के मामले हो या ट्रांसफार्मर के मामले हो, बिना कमीशन खोरी व चंदाखोरी लिए कोई भी कार्य करना इनके लिए असंभव सा प्रतीत होता है, वैसे देखा जाए तो अभी हाल ही में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विद्युत खंभे और तार लगाने की कमीशन खोरी में लिफ्त सभी कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश सरकार ने कड़ी कार्यवाही की है मगर विद्युत विभाग के कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, सरकार को बदनाम करने में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस विभाग, विद्युत विभाग ,स्वास्थ्य विभाग व ब्लॉक विभाग मौका पाने पर कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसी दशा में उत्तर प्रदेश सरकार को इन चार संस्थाओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है नहीं तो 2027 का चुनाव सरकार के लिए कष्टदाई सिद्ध हो सकता है,