आगरा बलवा की जांच करने पहुंचे दरोगा व सिपाही को घसीट ले गए घर के अंदर

आगरा बलवा की जांच करने पहुंचे दरोगा व सिपाही को घसीट ले गए घर के अंदर

 

 

 

 

दबंगों ने की पिटाई, 11 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

 

 

 

 

 

ताजनगरी आगरा के लोहामंडी में पुलिस टीम पर हमला करके वारंटी को छुड़ाने की घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि कागारौल के गांव गहर्रा खुर्द में दरोगा व सिपाही पर हमला किया गया। दोनों बलवा, मारपीट के प्रकरण की विवेचना करने गए थे। दरोगा पुनीत कुमार व सिपाही शाहरुख से आरोपियों ने अभद्रता की। उनकी पिटाई की गई। मामले में 11 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच एसीपी सैंया को सौंपी गई है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

 

 

 

कागारौल के गांव गहर्रा खुर्द निवासी राजवती पत्नी हजारीलाल ने आठ नवंबर, 2023 को कोर्ट के आदेश पर बलवा, मारपीट, घातक चोटें पहुंचाने व हत्या की कोशिश का मुकदमा गांव के ही योगेश, विजय, बिजेंद्र, देवी सिंह, बच्चू सिंह के विरुद्ध दर्ज कराया था। विवेचना एसआई पुनीत कुमार कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 7.00 बजे दारोगा पुनीत कुमार और आरक्षी शाहरुख मामले में पूछताछ करने गांव पहुंचे थे। आरोपी पक्ष के विजय सिंह, लोकेंद्र, घनश्याम, वीरेंद्र और सौरभ समेत 10-11 लोगों ने दारोगा को घेर लिया। हाथापाई करते हुए घर के अंदर घसीट ले गए। वहां पर उनकी पिटाई की गई। करीब 20 मिनट तक हंगामा चलता रहा। मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बना लिया। सूचना पर थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस बल दरोगा व सिपाही को अपने साथ लेकर लौट गया। इधर आरोपी फरार हो गए।

 

 

 

डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार का कहना है कि दरोगा प्राइवेट गाड़ी से कोर्ट के आदेश से दर्ज मुकदमे की विवेचना करने पहुंचे थे। उनसे अभद्रता की गई है। मामले में पुलिस की ओर से 11 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दूसरे पक्ष ने भी प्राइवेट गाड़ी से विवेचना करने पहुंचने और दरोगा पर मारपीट का आरोप लगाया है। प्रकरण की जांच एसीपी सैंया पीयूषकांत को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज चैनल ब्योरो चीफ़ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम कैमरामैन अखिलेश उर्फ गोलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights