आग लगने से लाखों का नुकसान
आग लगने से लाखों का नुकसान
आज दिनांक 18/12/23 को ग्राम सहनूड़ीह पर0 देवगांव तह0 मार्टिनगंज जन0 आजमगढ़ में देवानंद पुत्र स्व0 कलाऊ के मड़ई में आग लग गई जिसके कारण उनकी 7 बकरियां जल गई जिसमें 2 बकरियां मर गई व शेष 5 लगभग 90% जल गई। मड़ई में अनाज रखा था जो जल गया वह खाने योग्य नहीं रहा अनाज लगभग 2 कुन्तल था। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।