आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस कोपा पतरही के प्रतिभाशाली बच्चों को साइकिल प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया ।


आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस कोपा पतरही जौनपुर में कक्षा 9 से पीजी तक के प्रथम, दृतीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले कुल 60 मेधावी विद्यार्थियों को साइकिल वितरित कर पुरस्कृत किया गया । सभी साइकिल प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थी जोश और उत्साह के साथ खुशियों से झूम उठे । मीडिया से बात करते समय बच्चों ने कॉलेज प्रबंधन का दिल से आभार और धन्यवाद प्रकट किया और आश्वासन दिया कि आगामी परीक्षा में अब और मेहनत कर और अच्छे रिजल्ट लाना है । साइकिल प्राप्त करने में कॉलेज की खो खो टीम कैप्टन मछलीशहर निवासी सुश्री प्रियंका यादव ने बताया की इस कॉलेज में पढ़ाई के साथ साथ अनुशासन और खेल कूद का विशेष ध्यान दिया जाता है जिसके कारण पूर्वांचल के दूर दराज से भी लड़के लड़किया यहाँ के हॉस्टल सुविधा का लाभ उठाकर मेहनत और लगन से अपनी पढ़ाई करते है । सभी बच्चों के बधाई संबोधन में कॉलेज के प्रबंधक परम आदरणीय अनिल यादव ” मैनेजमेंट गुरु ” बच्चों को अपने जीवन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ अनुशासन में रहकर निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया । क्षेत्र के समाजसेवी सूबे. मेजर मिथिलेश यादव “फौजी” मीडिया के पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि इतनी बड़ी संख्या में मेधावी छात्र छात्राओं को साइकिल रूप में पारितोषिक प्रदान करना एक असाधारण और ऐतिहासिक काम के साथ साथ बहुत ही सहारनीय और उत्कृष्ट कार्य है ।उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आदरणीय श्री जितेन्द्र यादव, प्रधान श्री चंद्रकेश जी, ज़िला पंचायत श्री विवेक जी , प्रधान श्री जयप्रकाश जी , श्री मनीष जी , श्री सुभाष जी , प्रधान सौरभ जी , पूर्व प्रधान श्री मूलचंद मौर्य जी , डॉ संतोष जी , डॉ संजय जी , श्री अरविंद जी , श्रीमती अनु जी , विद्यालय के शिक्षक सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights