आजमगढ़ गोरबंद अपराधियों के आतंक से पीड़ित ग्रामीण पहुंचे एसपी दरबार

आजमगढ़ गोरबंद अपराधियों के आतंक से पीड़ित ग्रामीण पहुंचे एसपी दरबार

प्रार्थना पत्र सौंप लगाए गंभीर आरोप अल्लम गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर पवई थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी ग्रामीणों ने एक प्रार्थना पत्र शॉप पर आरोप लगाया कि ग्राम सभा के लायक अहमद पुत्र वही वही अहमद उसके चचेरे भाई आशीष पुत्र मजीद खली पुत्र रहमतुल्लाह इफ्तिखार पुत्र मुख्तार रिया स्वयं अली अहमद पुत्र हसन रजा सुल्तान गागा पुत्र अनवर यह सभी गोरबंद सर्कस सीना जो अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं आरोप लगाया कि इन लोगों के दरवाजे से ग्राम सभा के आसपास के लोगों में काफी दहशत का माहौल है

लोगों द्वारा लोगों को मारना पीटना फर्जी प्रार्थना पत्र दिलवाना और लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा कर समझौते के नाम पर पैसा लेने जैसी वारदातों का अंजाम दिया जाता है इन लोगों पर आजमगढ़ और जौनपुर जिले के विभिन्न थानों में विभिन्न प्रकार के अपराध दर्ज हैं इन लोगों का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक भौती लाख के लिए अपने बोल के सदस्यों के साथ मिलकर विभिन्न तरह के अपराध करते हैं यह लोग अपने बैंक के सदस्यों से जनता की शांति पीर व्यक्तियों व कारोबारियों के खिलाफ झूठा शिकायत की प्रार्थना पत्र देकर तंग व परेशान करते हैं

इनके सर कसी गुंडई दबंगई से गांव व आसपास की जनता काफी भयभीत है ग्रामीणों के इन अपराधियों के विरुद्ध अभिलंब गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने की मांग की है प्रार्थना पत्र सौंपने वाले भी में अभिनय हृदय विजय कुमार रविंद्र कुमार नसीम अहमद मोहम्मद असलम शकुंतला गीता पर आना कमला आदि लोग शामिल हैं

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights