आजमगढ़ डीपी ने 27 कर्मचारियों को रोका वेतन
आजमगढ़ डीपीआरओ ने 27 कर्मचारियों का वेतन निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर मौजूद ना होने के पर की कार्रवाई
आजमगढ़ डीपीआरओ ने 27 कर्मचारियों का वेतन रोका
निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर मौजूद न होने पर की कार्यवाही
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले अपने दायित्व पर निर्वाह न करने पर जिले में 27 कर्मचारियों पर गाज गिर गई है एडीओ पंचायत के निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर मौजूद ना होने के कारण डीपीआरओ ने 27 कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है
आजमगढ़ के सभी गांव में 2 बर्मा में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई कर्मचारियों की कलेक्टर वार गांव में सफाई के लिए ड्यूटी लगाई गई थी ब्लॉक के एडीओ पंचायत ने गांव में जब आकस्मिक निरीक्षण किया तो कहीं पर कर्मचारी मौजूद मिले तो सफाई ही नहीं किए थे जबकि कई कर्मचारियों तो ड्यूटी से ही गायब मिले ऐसे में डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने 27 कर्मचारियों में से किसी का 1 दिन का तो किसी का 2 दिन का और किसी के अक्टूबर माह का वेतन ही रोक दिया है
मिली जानकारी के अनुसार जिन कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाया गया है उसमें महाराजगंज ब्लॉक में तैनात अवधेश कुमार सुग्रीव कुमार अरविंद कुमार रामकिशोर सुनील कुमार यादव की ड्यूटी जमालपुर गांव में लगाई गई थी निरीक्षण के दौरान यह सभी कर्मचारी पंचायत भवन पर मौत से बैठे हुए मिले थे इनके 15 और 16 अक्टूबर के वेतन रोक दिए लगा दी गई इसके अलावा हरैया ब्लाक में शिरा ही गांव में सफाई कर्मचारी बंगाली के 13 अक्टूबर के वेतन रोग पर रोक लगाई गई है लालगंज ब्लाक के दो ना गांव में ड्यूटी से गायब रहने पर दिनेश कुमार सफाई कर्मचारी के अक्टूबर माह का वेतन है रोक लगाई गई है
वही बिलरियागंज ब्लॉक के छिछोरी गांव पंचायत में निरीक्षण के दौरान साफ सफाई का काम ना किए जाने पर ललिता देवी और श्रीनगर में सफाई ना होने पर मालती देवी के अक्टूबर माह के वेतन पर रोक लगाया गया है बिलरियागंज ब्लॉक के ही ग्राम पंचायत जर पिपरी में आकांक्षा गौतम मिट्ठू राम लालमन मनोरी में सुनीता भारतीय सूर्य पकाश वीरेंद्र कुमार विंडो विद वॉल गांव में हम रन कुमार नीलम जलालुद्दीन सुरेंद्र यादव विपिन कुमार छिछोरी गांव में इंतखाब शंभू प्रकाश श्रीनगर में सादरी देवी जितेंद्र निषाद घटोल गांव में संजय सोनकर मैदा पुर गांव में संजय राम ज्ञानती निषाद के भी एक-एक दिन का वेतन रोक लगा दी गई है
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ आजमगढ़ विजय प्रकाश जी की खास रिपोर्ट