आजमगढ़ देवगांव मामा की तहरीर पर भांजी गई जेल
आजमगढ़ देवगांव मामा की तहरीर पर भांजी गई जेल
पुलिस भांजी के साथी की तलाश मे जुटी
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ माता-पिता की मौत के बाद भांजी का पालन पोषण कर अपने घर में जगह देने वाले मामा की सम्पत्ति पर भांजी की नीयत खराब हो गयी। अपने साथी के साथ मिलकर भांजी ने मामा के घर में रखे हुए गहनों पर हाथ साफ कर दिया। मामा की तहरीर पर जब पुलिस ने मामले में छानबीन की तो आज बुधवार को चोरी किए हुए गहनों को बेचने जा रही भांजी को गहनों के साथ पकड़ लिया।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर धरांग ग्राम निवासी जयप्रकाश राय के बहनोई एवं बहन की मृत्यु के बाद उन्होंने अपनी भांजी को अपने घर पर रखा था। मामा के घर रह रही युवती की नजर अपने मामी के जेवरों पर पड़ी और उसने अपने परिचित शुभम राय निवासी ग्राम चौकी थाना क्षेत्र बरदह के साथ मिलकर मामा के घर से नगदी और जेवर पार कर दिया। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा घटना के बाद से लापता युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने इस मामले में आरोपित युवती को बुधवार की सुबह लालगंज- देवगांव मोड़ हाइवे के समीप पकड़ लिया। उसके कब्जे से गले की चेन व अंगूठी बरामद की गई है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्ता के सहयोगी शुभम राय की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिया है।