आजमगढ़ निजामाबाद चिल्ड्रेन स्कूल की बस की ट्रेलर से टक्कर, आधा दर्जन बच्चे घायल
आजमगढ़ निजामाबाद चिल्ड्रेन स्कूल की बस की ट्रेलर से टक्कर, आधा दर्जन बच्चे घायल
घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से भागा
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत निकामुद्दीनपुर-लखनऊ बलिया मार्ग पर सोमवार की शाम करीब 4 बजे बच्चों से भरी चिल्ड्रेन कालेज की बस की सामने से आ रही ट्रेलर से टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया।
बता दें कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने के लिए निकली चिल्ड्रेन कालेज की बस ज्यों ही निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीनपुर-लखनऊ बलिया मार्ग पर पहुची सामने से थ्रेसर लदी आ रही ट्रेलर से टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये। सूचना पर पहुंची निजामाबाद पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया। इस बावत निजामाबाद पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया है। अभी तक स्कूल की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ आजमगढ़ विजय कुमार व थाना प्रभारी अजय कुमार जी की खास रिपोर्ट
मधु हेल्थ केयर सेनेटरी नैपकिन पैड मुहम्मद पुर आजमगढ़ लेने के लिए संपर्क करें