आजमगढ़ निजामाबाद बैनामा लेखक के चेंबर का ताला तोड़कर दस्तावेज उठा ले गए चोर
आजमगढ़ निजामाबाद बैनामा लेखक चैम्बर का ताला तोड़कर दस्तावेज उठा ले गए चोर
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ निजामाबाद तहसील के पास बुधवार की रात चोरों ने एक बैनामा लेखक के चेंबर का ताला तोड़कर वहां रखा दस्तावेज और ₹5000 नगद उठा ले गए लोगों को जानकारी गुरुवार की सुबह हुई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है
थाना सिधारी क्षेत्र के कोमल कॉलोनी पल्हनी निवासी नागेंद्र चौबे निजामाबाद रजिस्ट्री कार्यालय से संबंधित बैनामा लेखक हैं सूत्रों के मुताबिक तहसील के पास एक किराए का मकान लेकर काम करते हैं बुधवार की शाम दुकान के चेंबर में ताला बंद कर घर चले गए रात में चोर चैनल के ताला लगे हो तोड़कर कटरा में घुस गए चोरों ने उसके बाद दरवाजे का ताला तोड़कर चेंबर में घुस गए कमरे में रखे बक्से की ताला तोड़े उसमें रखे चार बैनामा दस्तावेज और 5,000 नगद उठा ले गए गुरुवार की सुबह नागेंद्र चौबे अपने चेंबर में पहुंचे सामान बिखरा हुआ देख उनके होश उड़ गए
उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच की बैनामा लेखक नागेंद्र चौबे ने निजामाबाद थाने में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है पास में ही चोरों के गोरखनाथ निवासी नसीपुर खलास खालसा की पान की गुमटी का ताला तोड़कर उसमें रखा गुटखा पान लगभग दो हजार का सामान उठा ले गए गोरखनाथ दोनों पैरों से विकलांग है