आजमगढ़ फूलपुर पेट्रोल टैंकर पलटा, रिसाव से दहशत

आजमगढ़ फूलपुर पेट्रोल टैंकर पलटा, रिसाव से दहशत

 

 

 

 

 

 

ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बचे, सड़क किनारे गड्ढे ने बढ़ाई मुश्किल, राहत कार्य जारी

 

 

 

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के सरैया गांव में मंगलवार देर रात एक पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे भारी मात्रा में पेट्रोल का रिसाव शुरू हो गया। हादसे में टैंकर का ड्राइवर प्रदीप बिंद और खलासी अरविंद, दोनों सरैया गांव के निवासी, बाल-बाल बच गए। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

 

 

 

टैंकर लखनऊ से पेट्रोल लोड कर गाजीपुर जा रहा था, लेकिन ड्राइवर इसे अपने गांव सरैया ले जा रहा था। अंबारी-माहुल रोड से सरैया गांव की ओर मुड़ते समय सड़क किनारे बने गड्ढे में टैंकर का पहिया फंस गया, जिसके कारण टैंकर पलट गया। रिसाव के चलते आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

 

 

 

 

 

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दो हाइड्रा, एक जेसीबी और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। टैंकर को सीधा करने की कोशिश जारी है, लेकिन रिसाव के कारण कार्य में जोखिम बना हुआ है। अंबारी पुलिस चौकी के सिपाही भी मौके पर मौजूद रहे। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, और लोग हादसे को लेकर चिंतित दिखे। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है।

 

कान्ति फाउंडेशन दूत न्यूजचैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights