आजमगढ़ बारिश के चलते रानी की सराय का मेला हुआ स्थगित शनिवार को होना लगेगा मेला
आजमगढ़ बारिश के चलते रानी की सराय का मेला हुआ स्थगित शनिवार को पुन लगेगा मेला
ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश रानी की सराय कस्बे के ऐतिहासिक मेले में केंद्र की नजर जोड़ी होने पर पूजा कमेटियों में मेला स्थित कर शनिवार को पुनः लगाने का निर्णय लिया सूत्रों के मुताबिक रानी की सराय का मेला शुक्रवार को था लेकिन दोपहर बाद बारिश के चलते दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ काशी दास मंदिर पर हुई पूजा कमेटी की बैठक में महा अध्यक्ष संतोष साहू ने निर्णय लिया कि मेला शनिवार को पुणे लगेगा मेला स्थगित होने से अन्य कार्यक्रम भी स्थगित हो गए शनिवार को पुनः मेला लगेगा
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम