आजमगढ़ भीरा बाजार के समीप सेब से लदी पिकब पलटी

  1. ब्रेकिंग न्यूज़

आजमगढ़ भीरा बाजार के समीप सेब से लदी पिकब पलटी

 

ड्राइवर व खलासी साफ-साफ बचे

कानपुर फतेहपुर मंडी से दरभंगा मंडी के लिए सेब से लदी पिकब गाड़ी नंबर up71AT 6676  जिस पर सेब लोड था सुबह 7:00 बजे करीब जौनपुर से आजमगढ़ रोड पर भीरा बाजार के समीप गाड़ी पलट गई जिसमें ड्राइवर रवि कुमार पिता का नाम दिनेश फतेहपुर निवासी हैं और दीपक कुमार सन ऑफ राम करण फतेहपुर निवासी ड्राइवर व खलासी दोनों साफ साफ बच गए और सेब से लदी हुई गाड़ी खेत में जा पलटी खेत में पानी भरने के कारण आधा से ज्यादा से ज्यादा सेब खराब हो गए

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights