आजमगढ़ में शुरू हुआ मिशन इन्द्रधनुष, तैयारियों को लेकर धर्मगुरूओं के साथ की गई बैठक

आजमगढ़ में शुरू हुआ मिशन इन्द्रधनुष, तैयारियों को लेकर धर्मगुरूओं के साथ की गई बैठक

 

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में मिशन इन्द्रधनुष का प्रथम चरण आज से शुरू हो गया है। सात अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम को लेकर जिले के सीएमओ डा. आईएन तिवारी की अध्यक्षता में बैठक भी की गई। जिले के सीएमओ ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता, जन भागीदारी को बढावा देने हेतु एक जनपद स्तरीय धर्मगुरुओं की अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद में विभिन्न धर्मो के प्रमुख ज्ञाता और विभिन्न धार्मिक संस्थानों के प्रमुख उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को अभियान के तीन चरण की रणनीति तथा धर्म गुरुओं की भूमिका और आगामी चरणों की तैयारी और शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की कार्ययोजना पर विस्तार से बताया गया। यूनिसेफ़ के समन्वयक प्रवेश मिश्र द्वारा सामुदायिक जागरुकता हेतु धर्मगुरुओं की भूमिका और पांच वर्ष से कम आयु के वच्चो एवम गर्भवती महिला जो टीककरण से छूटे, प्रतिरोधी परिवारों को प्रेरित करने हेतु उनके प्रयासों पर प्रकाश डाला गया और प्रतिभागीयों से समाज मे फैले टीककरण के प्रति भ्रांतियों को दूर करने एवम परिवार को जागरूक करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण करने पर बल दिया गया।

जामे तूल फ़लाह के निदेशक मौलाना ताहिर मदनी, शहर इमाम मौलाना इंतेखाब आलम, जामा मस्जिद के इमाम कमर अब्बासी द्वारा मस्जिद एवं मदरसा से एलान तथा तकरीर सभा द्वारा जागरूकता हेतु छात्रों को प्रेरित की तथा सभी अभिभावकों को संस्थान के माध्यम से संदेश देने का संकल्प लिया गया। सरायमीर बैतूल उलूम, मुबारकपुर से आये मौलाना द्वारा उपस्थित सभी इमाम और शहर के सभी मस्जिद मदरसों के प्रमुख की तरफ से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के चरणों के दौरान एलान व तकरीर करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही साथ उन्होनें विभाग द्वारा प्रदत्त प्रतिरोधी परिवारों की सूची पर विशेष प्रेरक अभियान चलाने की बात कही। कार्यक्रम में निज़ामाबाद गुरुद्वारा के सतनाम सिंह द्वारा प्रार्थना सभा मे शामिल लोगों तथा स्पीकर के माध्यम से मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के बारे में जागरूक करने की बात की गई।

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरा मैन अखिलेश उर्फ गोलू

मधु हेल्थ केयर सेनेटरी नैपकिन पैड मुहम्मद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights