आजमगढ़ मोहम्मदपुर बाल खेड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन बच्चों ने किया प्रतिभाग
आजमगढ़ मोहम्मदपुर बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन बच्चों ने किया प्रतिभाग
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ ब्लॉक स्तरीय बेसिक खेड़ा प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड मोहम्मदपुर के प्राथमिक विद्यालय व जेवर टोल पर किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेंद्र मिश्रा ने की वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार मौजूद रहे
कार्यक्रम का संचालन फैजान अहमद कार्यक्रम के बरखेड़ा प्रभारी विजय पायलट को देखरेख में प्रतियोगिता सुबह लगभग 9:30 बजे से प्रारंभ हुई और देर शाम तक चलती रही प्रतियोगिता के मुख्य रूप से दौड़ कबड्डी खो-खो पीटी रही
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना पुष्पा पढ़ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार द्वारा मशाल दौड़ में मुस्कान सूरज जौनपुर की बालिका ने दौड़कर खिलाड़ियों के बढ़ाने का काम किया 50 मीटर बालक कबड्डी में आशीष कुमार मकरामा फरहान दयालपुर सूर्य प्रताप कराटे 50 मीटर बालिका के प्रथम स्थान मंगरा व द्वितीय स्थान श्रेजल दयालपुर तृतीय स्थान उजाला वजीरपुर इसी क्रम में 100 मीटर बालक में सुमित सुरजनपुर द्वितीय स्थान सुरजन सूरजकराड़ी तृतीय स्थान फरहान दयालपुर विजई रहे
इस मौके पर अध्यापक मिथिलेश कुमार अंजली मिश्रा घनश्याम उपाध्याय गाने मोहित यादव अभिषेक उपाध्याय दयाशंकर यादव रेखा भारती राजभवन राधेश्याम यादव मनोज चौहान तब रुष तुम फातिमा अरविंद श्रीवास्तव चंद्रजीत सुनील पांडे विनोद यादव सौरभ कुमार संजय शर्मा धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे खेल प्रतियोगिता के मुख्य रूप से रहे विजई खिलाड़ियों का पुरस्कार 11 नवंबर बाल दिवस के दिन मोहम्मदपुर पीटी पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा