आजमगढ़ मोहम्मद पुर विकासखंड के नंदाव फूलपुर पुरवा में भरभराकर गिरा कच्चा मकान पूरी गृहस्थी हुई तवा ह

आजमगढ़ मोहम्मदपुर विकासखंड के नंदाव फूलपुर पुरवा में भरभरा कर गिरा कच्चा मकान पूरी गृहस्थी हुई तबाह

आजमगढ़ मोहम्मदपुर विकासखंड नंदा फूलपुर पुरवा में भरभरा कर गिरा कच्चा मकान पूरी गिरस्ती हुई तवा ह

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के मोहम्मद पुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत नंदाव फूलपुर पुरवा में एक गरीब परिवार का कच्चा मकान अचानक धराशाई हो गया संयोगवश इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन गरीब का पूरी गृहस्ती मलबे में दबकर नष्ट हो गया

जानकारी के अनुसार नंदा फूलपुर निवासी दिनेश उर्फ दीवाने पुत्र रिंकू यादव के परिजन दैनिक कार्यों में व्यस्त रहें इसी दौरान कच्चा मकान धराशाई हो गया गनीमत रहे कि परिजन उस समय घर के अंदर नहीं थे नहीं तो भारी दुर्घटना हो सकती थी इस घटना की पीड़िता परिवार में घर में रहे समान तक गए घर की महिलाओं के गहने कपड़े बिस्तर व साथ ही घर में रखे गए खाद्यान्न बर्तन सहित सब कुछ नष्ट हो गया इस घटना में करीब एक लाख से ऊपर की छाती आऊंगी आ जा रही हैं इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी गई फिलहाल कोई राजस्व कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा

आप पीड़िता के परिवार के रहने के लिए जगह नहीं है बताते हैं कि परिवार के मुखिया द्वारा आवास की मांग की गई थी लेकिन उसको आवास नहीं मिल पाया है क्षेत्र के लोगों ने तहसील प्रशासन से पीड़ित परिवार को आवास मुहैया कराने की मांग की है

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights