आजमगढ़ रमाकान्त यादव व 15 अन्य गैंग के रूप में किए गए सूचीबद्ध
आजमगढ़ रमाकान्त यादव व 15 अन्य गैंग के रूप में किए गए सूचीबद्ध
हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने जैसे मामले में एडीजी वाराणसी जोन ने की कारवाई
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा अभियुक्त रमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव निवासी चकगंज अलीशाह सरावां थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़, जौनपुर व लखनऊ में हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने के चलते इन पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु गैंग को आईआर (इन्टररेन्ज) स्तर पर सूचीबद्ध किया है। मिली जानकारी के अनुसार इसका कोड नं0- आई0 आर0- 42 होगा।