आजमगढ़ दीदारगंज बाइक के धक्के से आधेड हुआ घायल हालत गंभीर

आजमगढ़ दीदारगंज बाइक के धक्के से अधेड़ हुआ घायल हालत गंभीर

आजमगढ़ दीदारगंज क्षेत्र के पुराना गांव निवासी रामजतन यादव गुरुवार साई लगभग 6:00 बजे गेहूं किस आकर कुशल गांव से उतरौला घर जा रहे थे की निर्माणाधीन मार्ग लालपुर साहब अली कुशल गांव मार्ग पर जा रहा था कि नाक पर साईकिल से पहुंचा था कि तेज रफ्तार बाइक सवार जलालपुर साहब पाली की तरफ से कुशल गांव की तरफ जा रहा था

जिसमें धक्का लगने से अधेड़ साइकिल सवार गिर गया जो गंभीर रूप से घायल हो गया आंधी की हालत गंभीर बनी हुई बताई जा रही है जिसे इलाज से मार्टिनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया वही बाइक सवार प्रदुम गांव उम्र को चोट आई है जिनसे घरवाले इलाज हेतु ले गए हैं

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights