आजमगढ़ सरायमीर एचडीएफसी बैंक शाखा की तरफ से होंडा बजाज हीरो मोटरसाइकिल के साथ भव्य पंडाल में विशेष ऑफर मेरा लगाया गया था
आजमगढ़ सरायमीर एचडीएफसी बैंक शाखा के तरफ से होंडा बजाज हीरो मोटरसाइकिल के साथ भव्य पंडाल में विशेष ऑफर मेलालगाया गया था
आजमगढ़ सरायमीर एचडीएफसी बैंक शाखा की तरफ से होंडा बजाज हीरो मोटरसाइकिल के साथ भव्य पंडाल में विशेष ऑफर मेलालगाया गया था
बैंक मैनेजर आदित्य जोशी ने बताया कि कार लोन यूज्ड कार लोन गोल्ड लोन सहित अनेक योजनाएं वह विशेष ऑफर के साथ बैंक इसकीन दे रहा है सामने दिवाली त्योहार भी है बैंक अनेकों आप पर दे रहा है बैंक फेस्टिवल क्यूट की सुविधा दे रहा है हौंडा कार की तरफ से दुर्गेश मिश्रा अंकित श्रीवास्तव ऑपरेशन मैनेजर विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि पुरानी कारें बैलेंस लगाकर भी ले जाती है अमित यादव व उनकी टीम महिंद्रा कंपनी की तरफ से आए थे कुमारी शिवानी अग्रहरी ने मोटर बाइक के तरफ से इस मेले में आई थी मेले का उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि राम प्रकाश यादव ने फीता काटकर किया
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम
मधु सेनेटरी नैपकिन पैड लेने के लिए संपर्क करें 9919665508