आजमगढ़ सरायमीर सुरही बुजुर्ग निवासी दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
आजमगढ़ सरायमीर सुरही बुजुर्ग निवासी दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर पुलिस ने दुष्कर्म के मामले मे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय चलान कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक सरायमीर थाना क्षेत्र निवासी मुकदमा वादी ने सरायमीर थाने मे सतीश चौहान पुत्र तिलकू चौहान ग्राम सुरही बुजुर्ग थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया की मेरी 21वर्षीय पुत्री के साथ उक्त सतीश चौहान ने शारीरिक सम्बन्ध बनाया व पूछने पर शादी करने से इन्कार कर दिया। एवं गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दिया।
थाना सरायमीर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर को संज्ञान मे लेते हुए उक्त सतीश चौहान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा अपराध रोक थाम एवं वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सरायमीर पर तैनात उपनिरीक्षक अजीज खान ने हमराहियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे की मुखबिर से सूचना मिली की बलात्कार के मुकदमा मे वांछित सतीश चौहान नन्दाव मोड़ के पास मौजूद है।
सूचना मिलते ही तत्काल उपनिरीक्षक अजीज खान हमराहियों के साथ नन्दाव मोड़ पर पहुचे और घेराबंदी कर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो वह अपना नाम,पता सतीश चौहान पुत्र तिलकू चौहान ग्राम सुरही बुजुर्ग थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ बताया पुलिस ने उक्त सतीश चौहान को हिरासत मे लेकर थाने पहुची और न्यायालय चलान कर दिया।