आजमगढ़ 63 लाख की धोखाधड़ी, 420 रूपए का इनाम घोषित
आजमगढ़ 63 लाख की धोखाधड़ी, 420 रूपए का इनाम घोषित
तीनों आरोपी शहर कोतवाली के हैं निवासी
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने रविवार को 63 लाख रूपए की धोखाधड़ी के तीन आरोपियों की गिरफ्तार के लिए प्रत्येक पर 420-420 रूपए का नकद पुरस्कार घोषित किया है। जिसमें आरोपी अब्दुल गफ्फार पुत्र अब्दुल सत्तार, अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल सत्तार, व शंहशाह पुत्र अब्दुल गफ्फार, समस्त निवासी जालन्धरी शहर कोतवाली जनपद आजमगढ़ शामिल है।
बता दें कि रुद्रांश राय पुत्र विनोद राय निवासी ग्राम मधुबन थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ ने कन्धरापुर थाने मे तहरीर दिया कि आरोपी अब्दुल गफ्फार पुत्र अब्दुल सत्तार, अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल सत्तार, शंहशाह पुत्र अब्दुल गफ्फार, अब्दुल दुद्दुम पुत्र अब्दुल सत्तार, व अन्जुम आरा पत्नी अब्दुल सलाम समस्त निवासी जालन्धरी शहर कोतवाली जनपद आजमगढ़ ने जमीन बैनामा करने के नाम पर षडयंत्र, जाल साजी व धोखा धडी करके उससे विभिन्न तिथियों में करीब 63 लाख रुपये ले लिया। और जब पैसे वापस मांगने आरोपियों के घर गया तो उग्र होकर मारपीट करने पर आमादा हो गये।
इस सूचना पर कन्धरापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दिनांक 27 जुलाई 2023 को मुकदमा अपराध संख्या 195/2023 अंतर्गत धारा 406,420,504,506 पंजीकृत कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान उपरोक्त मुकदमे में धारा 467, 468, 471 की बढोत्तरी की गयी। जिसमें आरोपी अब्दुल गफ्फार, शंहशाह व अब्दुल सलाम फरार चल रहे है। इसी क्रम में 6 जनवरी 2024 को न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से आदेश प्राप्त कर फरार आरोपियों के खिलाफ 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।