आज जौनपुर में एक बहुत बड़ा बैटरी जंक्शन का उद्घाटन हुआ है
ब्रेकिंग न्यूज़ जौनपुर
आज जौनपुर में एक बहुत बड़ा बैटरी जंक्शन का उद्घाटन हुआ है
आज जौनपुर में एक बहुत बड़ी दुकान जो बैटरी जंक्शन के नाम से जानी जाती है एक ही छत के नीचे इ रिक्शा बैटरी इनवर्टर बैटरी इनवर्टर बाइक बैटरी एवं अन्य सभी गाड़ियों की बैटरी उपलब्ध मिलेगी
जो शाहगंज रोड पचहटिया निकट पाठक पेट्रोल पंप जौनपुर के पास उद्घाटन हुआ है
उद्घाटन में जितने भी ड्राइवर जो ई रिक्शा चालक हैं व अन्य दुकानदार शामिल रहे इसमें खुशियों का माहौल देखा गया उनका कहना था कि अब हम लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है अपने ही जिले में सारी कंपनियों की बैटरी एक ही छत के नीचे मिल जाएंगी जिसका सर्विस अच्छी तरह उपलब्ध मिलेगा
इसके मालिक अभिषेक राय का कहना है कि मेरा कांटेक्ट नंबर 8175 03 23 75व 98 38 38 886 है जितने भी मेरे कस्टमर हैं मेरे जानने वाले हैं मेरे पहचानने वाले हैं कृपया इस नंबर पर कांटेक्ट करके बैटरी की जानकारी जानकारी मिलेगी
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार
आदर्श इंडियन पार्टी एक तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं समस्त क्षेत्रवासी व देशवासियों के लिए