आशा कार्यकर्ता को प्रति भ्रमण मिलेगा सौ रूपये

आशा कार्यकर्ता को प्रति भ्रमण मिलेगा सौ रूपये,

          जौनपुर।  ।उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं को घर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के लिए प्रेरित करने पर आशा कार्यकर्ता को प्रति भ्रमण पर सौ-सौ रुपए प्रदान किया जाएगा। साथ ही उनका संस्थागत प्रसव कराने तथा 42 दिन का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पर 500 रुपए प्रति लाभार्थी मिलेंगे।

           नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एससी वर्मा ने बताया कि हर महीने की नौ तारीख को जनपद में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है । इसमें सभी सीएचसी पर गर्भवती को प्रसव पूर्व सेवाएं प्रदान की जाती हैं जिसमें प्रसव पूर्व जांच की भी सुविधा मिलती है। इस दिवस पर प्रसव पूर्व की सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आशा कार्यकर्ता गर्भवती को प्रेरित कर सीएचसी तक लाती हैं। सीएचसी पर जांच के दौरान चिह्नित एचआरपी को घर से सीएचसी का अतिरिक्त तीन एएनसी भ्रमण करने के लिए गर्भवती को प्रति भ्रमण 100 रुपए प्रदान किया जाता है।

     साथ ही उसे लाने के लिए सहयोगी प्रेरक के रूप में आशा कार्यकर्ता को भी प्रति भ्रमण 100 रुपए प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उच्च जोखिम वाली गर्भवती का संस्थागत प्रसव कराने तथा 42 दिन का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पर 500 रुपए प्रति लाभार्थी उच्च जोखिम गर्भवती के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत की गई है। यह सभी प्रोत्साहन राशि एचआरपी महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने के साथ मातृ मृत्यु दर में कमी लाने में सहायक होगी। यह जो भी अतिरिक्त राशि दी जा रही है वह पूर्व में प्रदान की जाने वाली धन राशियों से अलग है। 

        मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता नीरज सिंह ने बताया कि इस समय जनपद में 4,000 के लगभग एचआरपी चिह्नित की गई हैं । वर्ष 2021 में उनके सुरक्षित प्रसव प्रबंधन पर 1,24,800 रुपए खर्च किए जा चुके हैं । जनपद में अभी तक जननी सुरक्षा योजना के तहत 17,503 गर्भवती को 2,45,04,200 भुगतान किया जा चुका है। सहयोग करने के लिए 17,447 आशा कार्यकर्ताओं को 1,04,64,200 रुपए प्रोत्साहन राशि मिले हैं। 

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम

 

आदर्श मेडिकल हॉल लहबरिया बाजार मुहम्मद पुर आजमगढ़ से मधु सेनेटरी नैपकिन पैड लेने के लिए संपर्क करें माताओं और बहनों को उचित दाम में मिलेगा

आदर्श इंडियन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुमार यादव के तरफ से डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं समस्त क्षेत्रवासी वा ग्राम वासियों को

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights