ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत , एक गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर
ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत , एक गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर
बिंद्राबाज़ार।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर सदाफल तिराहा के पास बुधवार की शाम लगभग 7:00 बजे ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने टक्कर बाइक रानी की सराय थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव निवासी बाइक सवार पंकज 32 वर्ष पुत्र इंद्रदेव व प्रवेश 27 वर्ष पुत्र राजधारी गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गई जहां पर डॉक्टर ने पंकज को मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घायल प्रवेश को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक रानी की सराय थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव निवासी पंकज 32 वर्ष पुत्र इंद्रदेव व प्रवेश 23 वर्ष पुत्र राजधारी अपने घर से मुहम्मदपुर बाजार में सब्जी खरीदने आए थे और बाजार से सब्जी खरीद कर वापस जाते समय सदाफल तिराहा मुहम्मदपुर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ई रिक्शा में टक्कर हो गई जिसमें पंकज और प्रवेश गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना गंभीरपुर पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गई जहां पर डॉक्टर ने पंकज को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल प्रवेश को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मृतक 1 साल के पुत्र निशांत का पिता था। मृत्यु की सूचना मिलते ही पत्नी राधिका समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गंभीरपुर थानाध्यक्ष बसंत लाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है और दोनों गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।