उत्तर दायित्व का निर्वहन करना जानती है भाजपा: योगी
उत्तर दायित्व का निर्वहन करना जानती है भाजपा: योगी
लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता के प्रति अपने उत्तर दायित्व का निर्वहन करना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भलीभांति जानती है और उसे पूरा भी करती है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को आयोजित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक का उद्घाटन करने के उपरांत श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दो तिहाई बहुमत के बाद उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी ने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा कर दोबारा सरकार बनाई। विजेता के रूप में कार्य कैसे होना चाहिए, यह भाजपा अच्छी तरीके से जानती और करती है। आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से भाजपा ने दोनों सीटें जीतीं और विजेता की भूमिका को बरकरार रखा।