उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रदेश के सभी जनपदो के लिए कुल 533 सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) का चयन किया गया था।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रदेश के सभी जनपदो के लिए कुल 533 सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) का चयन किया गया था।
जनपद जौनपुर के लिए चयनित कुल 17 सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) को कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी के सभागार कक्ष में समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण कल्याण गिरीश चन्द्र यादव द्वारा प्रदान किया गया। उन्होने कहा कि पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से अपना कार्य सम्पादित करें, जिससे राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमो की सफलता शत प्रतिशत सुनिश्चिंत की जा सकें तथा जनता को अधिक से अधिक लाभ मिले।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रशासन) डा0 राजीव कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सत्यव्रत त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित रहे।