उत्तर प्रदेश में शिक्षकों का एक से दूसरे जिले में तबादला
उत्तर प्रदेश में जौनपुर का एक और जिला तबादला
बेसिक शिक्षा परिषद ने आदेश जारी किया, जिसके बाद अंततः 2796 परिषदीय शिक्षकों का तबादला कुछ शिक्षकों में हो गया। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बुधवार को अंतर जनपदीय दिव्य स्थानान्तरण के आदेश दिए, जिसके बाद सालों भर इंतजार के बाद आखिरकार 2796 दिव्यों का तबादला मन कुछ जवानों में हो गया। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बुधवार को अंतर जनपदीय सौहार्द्रपूर्ण स्थानान्तरण के आदेश जारी कर दिए। कुल 1398 जोड़ों (2796 कलाकारों) को स्वीकृति मिली है। सचिव पहली बार एक जिले से दूसरे जिले में तोड़फोड़ करने की कोशिश करता है और सीधे एक से दूसरे स्कूल में सफर कर देता है जिससे सचिव में निराशा होती है। सचिव ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षा को कार्यमुक्त/प्रत्यावर्तित ग्रहण कराने की कार्यवाही 22 जून तक की जाएगी। साथ ही अभिलेखों का परीक्षण करते हुए स्थानान्तरित आत्माओं को अनिवार्य रूप से एक साथ कार्यमुक्त एवं ग्रहणशील ग्रहण किया जाता है। यदि स्थानान्तरित जिले में उस बैच के अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की गई है, तो ऐसे अध्यापकों को कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। स्थानान्तरित अध्यापकों को मानव सम्पदा पोर्टल पर साथ-साथ कार्यमुक्त करने एवं प्रवास की रूपरेखा संचालित करने की जाएगी।