उमरी गणेशपुर में एक युवक का आरोप 10 कड़ी की सड़क, प्रधान द्वारा 15 कड़ी में जबरदस्ती आरसीसी सड़क बनवाया जा रहा है
उमरी गणेशपुर में एक युवक का आरोप 10 कड़ी की सड़क, प्रधान द्वारा 15 कड़ी में जबरदस्ती आरसीसी सड़क बनवाया जा रहा है
गंभीरपुर /आजमगढ़
थाना गंभीरपुर के अंतर्गत ग्राम उमरी गणेशपुर में एक युवक जिसका नाम अंकुश चौहान पुत्र ओमप्रकाश चौहान, बरसाती चौहान पुत्र रामसेवक चौहान ने प्रधान के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान वीरेंद्र यादव द्वारा आरसीसी सड़क बनवाया जा रहा है
जिसमें यह बताया जा रहा है कि सड़क 10 कड़ी है मौके पर प्रधान द्वारा 15 कड़ी में आरसीसी लगवा रहे हैं पांच कडी के लिए विवाद हो रहा है आरोपी का नाम बरसाती चौहान पुत्र राम सेवक चौहान ग्राम उमरी गणेशपुर तहसील मेंहनगर जिला आजमगढ़ के रहने वाले हैं
इनका आरोप है कि प्रधान द्वारा जो आरसीसी लगाई जा रही है वह 10 कड़ी मैं ही लगाएं जो वर्तमान में पूर्व प्रधान द्वारा खड़ंजा लगा 15 साल पहले का लगा हुआ है
उसी के आधार पर उसी के स्थान पर आरसीसी लगवाई जाए जिससे हमें कोई आपत्ति नहीं है अगर हमारी जमीन में हमारी चक में अगर आते हैं तो हम पूरा का पूरा 5 कड़ी नहीं देंगे दोनों तरफ से ढाई – ढाई कड़ी लेकर अगर वह आरसीसी सड़क बनाते हैं तो बना सकते है वहीं पर सड़क के किनारे विद्युत पोल है प्रधान द्वारा उस पोल को उखाड़कर हमारे घर के सामने किया जा रहा है हम यह चाहते हैं कि उस विद्युत पोल को जिस स्थान पर है उसी स्थान पर रहने दिया जाए उसको वहां से हटाया ना जाए क्योंकि विद्युत पोल को हटाने से हमारे घर के ऊपर विद्युत तार पूर्ण रूप से आ रहा है जिससे हम लोगों को भविष्य में विद्युत से खतरा बना रहेगा अंकुश चौहान पुत्र ओमप्रकाश चौहान ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैंने उप जिलाधिकारी मेहनगर एसएचओ गंभीरपुर तथा विद्युत विभाग एसडीओ मोहम्मदपुर को पत्र लिखकर सूचित किया गया लेकिन वहां से इस मामले की जांच के लिए कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अभी तक नहीं आया और मै शासन प्रशासन के इस रवैया से संतुष्ट नहीं हूं अब अन्त में मुझे अपनी बातों को आगे तक पहुंचाने के लिए मीडिया का सहारा लेना पड़ा मैं शासन प्रशासन से पूछता हूं कि किसी गरीब असहाय व्यक्ति को एक तरफा दबा देना कहां का न्याय है मुझे न्याय चाहिए
Kranti foundation doodh thana samvaddata gambhirpur Azamgarh Ajay Kumar ki khas report