एक शिक्षक ने अपने ही ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली 

एक शिक्षक ने अपने ही ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के फरहामऊ रंगडीह गांव में बुधवार सुबह 37 वर्षीय शिक्षक अमित कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से दीदारगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मार्टीनगंज स्थित अटल नगर के निवासी थे और वर्तमान में जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भदैनी में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे।अमित पिछले कुछ दिनों से अपने ससुराल, फरहामऊ रंगडीह गांव में रह रहे थे। घटना के दिन सुबह वह टहलकर लौटे और कमरे में चले गए। इसी दौरान उनकी पत्नी पूनम दवा बनाकर कमरे में पहुंची तो देखा कि अमित रोशनदान से चुनरी के सहारे लटक रहे हैं।घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ससुर त्रिभुवन ने बताया कि अमित 8 सितंबर को ही ससुराल आए थे।अचानक हुई इस घटना से परिवार शोक में डूबा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूजचैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम की खास रिपोर्ट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights