एनएचएआई के डायरेक्टर ने जर्जर पुल का पुलिया के साथ किया निरीक्षण

एनएचएआई के डायरेक्टर ने जर्जर पुल का पुलिया के साथ किया निरीक्षण

केराकत। आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर बरसों से छतिग्रस्त पड़े एवं बड़ी गाड़ियों हेतु आवागमन अवरुद्ध किए गए चंदवक नदी पर बने पुल का पूर्व भाजपा विधायक दिनेश चौधरी एवं एनएचएआई के डायरेक्टर एसबी सिंह ने मंगलवार को दोपहर स्थलीय निरीक्षण किया,तत्पश्चात खुज्जि से केराकत मार्ग के बीच में टाईबीर नाले पर क्षतिग्रस्त पड़ी पुलिया की सुध लिया।
वही एनएच 233 के जद में आ रहे हैं समस्त किसानों के जमीन के मुआवजा वितरण में भी तेजी लाने हेतु पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने एनएचएआई के डायरेक्टर से वार्ता कर किसानों की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु आग्रह किया।
बड़ी गाड़ियों को बंद किए जाने के बाद जितने भी लिंक मार्ग हैं वह लगातार बड़ी गाड़ियों के आवागमन से सब टूट चुके हैं,पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने आरोप लगाया कि केराकत के वर्तमान विधायक तूफानी सरोज पर कि उन्हें क्षेत्रवासियों के किसी से भी समस्या से कोई लेना देना नहीं है,क्षेत्रवासियों के प्रति उनकी उदासीनता काफी चिंताजनक,वह विधायकी को आराम का दायित्व मानकर केवल अपना समय काट रहे हैं
क्षेत्रवासियों के इस विकट समस्या को देखते हुए पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने एक शानदार पहल करते हुए एनएचएआई के डायरेक्टर से वार्ता कर उन्हें स्थलीय निरीक्षण करने हेतु आमंत्रित किया,आज उनके आमंत्रण पर एनएचएआई के डायरेक्टर ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए चंदवक के पक्के सेतु का एवं टाईबीर नाले पर क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य शीघ्रतिशीघ्र संपन्न कराए जाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर डोभी ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय प्रकाश उर्फ केडी सिंह,प्रवीण सिंह बबलू,आशुतोष चौबे,वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर नरसिंह सिंह दिनेश पांडेय उर्फ दीन्नु पांडे,डब्लू सिंह,बब्बू सिंह,मंडल अध्यक्ष संजय सिंह,रामदयाल सिंह,आकाश यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरा मैन अखिलेश उर्फ गोलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights