ओपी राजभर दगे हुए कारतूस,घोसी नतीजे के बाद सपा कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग

ओपी राजभर दगे हुए कारतूस,घोसी नतीजे के बाद सपा कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग

 

म‌ऊ।उत्तर प्रदेश के म‌ऊ जिले की घोसी विधानसभा के घमासान में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने शुक्रवार को बड़ी जीत दर्ज की है।सुधाकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 42759 वोटों से करारी शिकस्त दी है।घोसी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे से उत्तर प्रदेश की सियासी जमीन के ताप की आजमाइश हो गई।घोसी उपचुनाव चुनाव के नतीजे पर पूरे देश की नजर थी।घोसी में साइकिल इतनी तेज दौड़ी कि भारतीय जनता पार्टी चारों खाने चित्त हो गई।बता दें कि घोसी विधानसभा में इतनी बड़ी जीत कभी नहीं हुई थी।

 

घोसी विधासभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की हार के बाद अखिलेश यादव का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिलाने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओपी राजभर समाजवादी पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं।ओपी राजभर को कोई दगा हुआ कारतूस बता रहा है तो कोई सियासी विषकन्या कह रहा है।

 

घोसी उपचुनाव का चुनाव परिणाम के बाद राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगाई गई है,जिसमें ओपी राजभर को दगा हुआ कारतूस बताया गया है।पार्टी कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग में लिखा हुआ है कि सभी दल सावधान, ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस हैं। होर्डिंग में राजभर की तस्वीर और समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राज्य सचिव आशुतोष सिंह की भी तस्वीर लगी हुई है। कहा जा रहा है कि उन्होंने ही ये होर्डिंग लगवाई थी।

 

बता दें कि सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर का एनडीए में शामिल होने के बाद भाजपा नेतृत्व को इस बात का भरोसा था कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान आराम से चुनाव जीत जाएंगे।घोषी क्षेत्र में ओपी राजभर की अच्छी पकड़ है।नोनिया चौहान वोटर की बदौलत भाजपा सपने में जीत का पुलाव थाली सजाए बैठी थी,लेकिन उसमें भी बिखराव नजर आया और उन्हें एकजुट रखने में ओपी राजभर भी फेल हो गए।भाजपा नेताओं के अति आत्मविश्वास से उपचुनाव में पार्टी को हार मिली है।वहीं इस जीत के बाद जमानिया से सपा विधायक पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह ने ओपी राजभर पर बड़ा बयान दिया है।ओम प्रकाश सिंह ने ओपी राजभर को राजनीति का विषकन्या बताया है।इससे पहले घोसी उपचुनाव चुनाव नतीजे को लेकर सपा नेता सुनील सिंह साजन ने भी ओपी राजभर पर निशाना साधा था।साजन ने कहा ओमप्रकाश राजभर बीजेपी को मुबारक, वो जहां रहते हैं नाश करते हैं, हमारे साथ रहे हमारा भी नुकसान किया।सपा से नाता तोड़कर एनडीए का दामन वाले ओपी राजभर ने घोसी में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के लिए जमकर प्रचार किया था,लेकिन नतीजा भाजपा के पक्ष में नहीं रहा।

 

बता दें कि बीते माह 11 अगस्त को सपा का साथ छोड़ने के बाद ओपी राजभर पर शिवपाल सिंह यादव ने भी कटाक्ष किया था।शिवपाल ने विधानसभा में ओपी राजभर पर चुटकी लेते हुए सीएम योगी से अपील की थी। शिवपाल ने कहा था कि राजभर को जल्द से जल्द मंत्री पद की शपथ दिलाएं, क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो फिर से समाजवादी पार्टी भी आ जाएंगे। यह सुनकर ना सिर्फ अखिलेश यादव बल्कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी हंसने लगे थे।पहले ये चर्चा थी कि घोसी उपचुनाव के बाद ओपी राजभर को यूपी सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है।हालांकि अब ऐसा होगा या नहीं ये अभी साफ नहीं है।

 

क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम व कैमरा मैन अखिलेश उर्फ गोलू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights