औराई कोतवाल और दरोगा गिरफ्तार!* *घटना सुन उड़ जायेंगे होश*
औराई कोतवाल और दरोगा गिरफ्तार!
*घटना सुन उड़ जायेंगे होश*
*कानपुर देहात*
यूपी एक ऐसी घटना हुई है जिसकी जानकारी होते ही लोग सन्न रह गये।
बताया गया कि इंस्पेक्टर,दरोगा और एक हेड कांस्टेबल ने 4 दिन पहले एक सर्राफा कारोबारी से औरैया कोतवाली क्षेत्र में 50 किलो चांदी लूट ली थी।
कारोबारी की शिकायत पर औरैया एसपी की सूचना पर देहात एसपी ने गुरुवार देर रात भोगनीपुर कोतवाल के आवास से चांदी को बरामद कर लिया।इस मामले में इंस्पेक्टर व दरोगा को औरैया पुलिस को सौंप दिया गया जबकि हेड कांस्टेबल फरार बताया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार आगरा के सर्राफा कारोबारी मनीष सोनी मंगलवार रात चांदी लेकर फतेहपुर से आगरा जा रहे थे। इसी बीच भोगनीपुर इंस्पेक्टर ने दरोगा व कांस्टेबल को उनके पीछे लगा दिया।आरोप है कि औरैया सीमा में व्यापारी को रोककर चांदी लूट ली गई और वहां से आरोपी भाग निकले। कारोबारी ने बुधवार को औरैया पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर औरैया एसपी ने कानपुर देहात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को जानकारी दी।गुरुवार की देर रात छापा मारने के लिए एसपी खुद बाइक से इंस्पेक्टर के आवास पहुंचे और चांदी को बरामद कर लिया।