केराकत थाना अंतर्गत,दुर्घटना के बाद लगा एक किमी लम्बा जाम,
केराकत। क्षेत्र के ग्राम औरी स्थित टाईनाले पर बनी पुलिया के पास जौनपुर-गाजीपुर मार्ग पर शुक्रवार को शाम साढ़े छह बजे जर्जर पुलिया के किनारे गड़े गाटर में सोनिकपुर मेहरावा से बनारस बारात लेकर जा रही पिकअप की भिड़ंत हो जाने से एक किमी लम्बा जाम लग गया।
गौरतलब है कि आये दिन इस उक्त जर्जर पुलिया पर दुर्घटना होती रहती है और आधे से अधिक लोग अपनी जान गवा चूके है। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने एक घण्टे की भारी मशक्कत के बाद जाम को खाली कराया। वही दुर्घटना में पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। वाहन में सवार सभी को मामूली चोटे आयी।