केराकत में चार कमरों का ताला चटका कर लाखों की चोरी,
*जौनपुर।* चोरी के मामलों में पूरे जिले में चर्चित होते जा रहे केराकत थाना क्षेत्र के बराई गांव में शुक्रवार रात चोरों ने एक घर के अलग-अलग चार कमरों का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों रुपये के जेवर पार कर दिए। तहरीर के आधार पर केराकत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शंका के आधार पर चार आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।
थानागद्दी चैकी क्षेत्र के बराई गांव के जयहिंद प्रताप सिंह ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार रात भोजन करके दस बजे तक घर के सब लोग सो गए थे। आशंका है कि चोर घर में धोखे से शाम को ही घुसे होंगे। क्योकि और घर मे घुसने का कोई निशान या तोड़फोड़ नही नजर आई। देर रात में चोर घर के पहली मंजिल के चार कमरों का ताला तोड़कर कमरे के अंदर रखी आलमारी, सूटकेस और बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों के गहने एवं नकदी चुरा ले गए। परिवार के सदस्यों से पूरी जानकारी लेने के बाद ही अनुमान बता सकते हैं कि कितने मूल्य के कितने गहने और नकदी चोरों ने चुराए है।
मकान मालिक ने बताया कि चोर चोरी के करने के बाद साड़ी के सहारे छत से उतरकर फरार हो गए। पीड़ित ने चार लोगो के खिलाफ नामजद लिखीत तहरीर दी है।
आरोप लगाया है कि ये सभी प्लम्बर और इलेक्ट्रिशियन हैं। दो दिन पहले ये लोग घर में आये थे। पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना पर केराकत कोतवाल अवनीश राय, चैकी प्रभारी विद्यासागर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार ने बराई गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से बातचीत कर मामले के तह तक जाना। घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम ने पहुँच कर जांच पड़ताल किया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया घटना पूरी तरह से संदिग्ध प्रतीत हो रही है। घर के भीतर प्रवेश के लिए मुख्य द्वार से ही जाया जा सकता है। चोरी के सामान के साथ साड़ी के सहारे चोर जहां उतरे वहां पर कोई निशान नहीं पाया गया है।