कोटेदार की मनमानी के,वाई,सी करने का ₹20 ले रहा है शुल्क,
कोटेदार की मनमानी के,वाई,सी करने का ₹20 ले रहा है शुल्क,
चंदवक, जहां सरकार हर कार्ड घारक की सुविधा के लिए निशुल्क केवाईसी व्यवस्था कोटेदार द्वारा कराई जा रही है वहीं कुछ कोटेदार कार्ड धारकों से के,वाई,सी का पैसा भी वसूल रहे हैं, ऐसा ही एक मामला डोभी विकासखंड के खालिया ग्राम सभा में कोटेदार योगेंद्र उर्फ गुड्डू पुत्र पलटू राम द्वारा हर के,वाई,सी पर₹20 नाजायज शुल्क लिया जा रहा है, इस संबंध में ग्राम वासियों ने आज एसडीम केराकत महोदय को पत्र देकर, न्याय की गुहार लगाते हुए कोटेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है, सूत्रों की माने तो यह कोटेदार राशन बांटने में भी धांधली करता रहता है जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है, लेकिन कहते हैं ना चांदी के जूते में बड़ी ताकत होती है, चांदी का जूता पड़ा की जांच निष्प्रभावी सिद्ध हो जाती है, ऐसी दशा में खालिया वासियों को न्याय मिल पाएगा इस पर प्रश्न चिन्ह लगता हुआ दिख रहा है,