कोतवाली पुलिस ने 02 को चाइनीज मंझा के साथ किया गिरफ्तार,जौनपुर
*जौनपुर।* पुलिस अधीक्षक डा० कौस्तुभ द्वारा चाइनीज मंझा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षेण एवं दिशा निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में आज दिनांक 07.01.2025 को चाइनीज मंझा के साथ दो अभियुक्त 1- अहमद सईद उर्फ सादिक पुत्र मो0 तरिक नि0 मखदुमशाह अढन थाना कोतवाली जौनपुर व 2- अंकित मौर्या पुत्र गनेश मौर्या नि0 सैयद अलीपुर थाना कोतवाली जौनपुर को 7 अंटा चाइनीज मंझा को साथ पकडा गया।
मंझा बरामदगी के आधार पर मु0 अ0 स0 07/2025 धारा 223(2)/293/125 BNS 5/15 पर्य़ावरण संरक्षण अधि0 बनाम – अहमद सईद उर्फ सादिक पुत्र मो0 तरिक नि0 मखदुमशाह अढन थाना कोतवाली जौनपुर व 2- अंकित मौर्या पुत्र गनेश मौर्या नि0 सैयद अलीपुर थाना कोतवाली जौनपुर के पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- – अहमद सईद उर्फ सादिक पुत्र मो0 तरिक नि0 मखदुमशाह अढन थाना कोतवाली जौनपुर।
2- अंकित मौर्या पुत्र गनेश मौर्या नि0 सैयद अलीपुर थाना कोतवाली जौनपुर।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 7 अंटा चाइनीज मंझा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम —*
1- म0 उ0 नि0 कंचन पाण्डेय चौकी प्रभारी शकरमण्डी थाना कोतवाली जौनपुर
2-हे0 का0 सुभाष यादव चौकी शकरमण्डी थाना कोतवाली जौनपुर
3-का0 आनन्द वर्मा चौकी शकरमण्डी थाना कोतवाली जौनपुर
4- म0 का0 सोनी पासवान चौकी शकरमण्डी थाना कोतवाली जौनपुर