खाद्यान्न का सत्यापन करायें आंगनवाड़ी केंद्रों पर
खाद्यान्न का सत्यापन करायें आंगनवाड़ी केंद्रों पर
*जौनपुर।* जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति/ जिला कन्वर्जेन्स कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार हुई। जिलाधिकारी द्वारा पोषण टै्रकर ऐप के 0 से 06 वर्ष के बच्चों की वजन-लम्बाई, खाद्यान वितरण, आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री द्वारा प्रत्येक माह किये जा रहे गृह भ्रमण की समीक्षा की गयी। इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती किये गये गम्भीर कुपोषित बच्चों, स्वीकृत आगनबाडी केन्द्र भवन निर्माण, आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री द्वारा दी जाने वाली शाला पूर्व शिक्षा, आगनबाडत्री केन्द्रों पर आयोजित की जानी वाली सामुदायिक आधारित गतिविधियों, आकाक्षात्मक विकासखण्ड में विभाग की प्रगति एवं आंगनबाडी कार्यकर्ति्रयों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के भुगतान की समीक्षा की गयी।
पोषण टै्रकर ऐप पर विकास खण्ड रामपुर की फीड़िग की स्थिति खराब होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया गया। जिसमें 0 से 06 वर्ष के बीच ’’संवेदनशील’’ समय आदि विषयों पर चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा सैम बच्चों के पोषण पुर्नवास भर्ती कराया जाय साथ ही कुपोषित बच्चों को फालोअप भी किया जाय साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरित हो रहे खाद्यान्न की अन्य विभाग के अधिकारियों से सत्यापन कराया जाय। मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, जिला पंचायत राज अधिकारी, आदि उपस्थित थे।