खाद्य विभाग ने तीन दुकानों का लिया नमूना,
खाद्य विभाग ने तीन दुकानों का लिया नमूना,
चन्दवक, स्थानीय बाजार में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पहुंचने की सुचना पर धडा धड बंद हुईं दुकानें,
प्राप्त समाचार के अनुसार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार जायसवाल के नेतृत्व में तीन बिकानों पर छापामारी कर नमूना लिया गया, मनोज कुमार जायसवाल ने तरुण मित्र संवाददाता को बताया की कर्रा कॉलेज पर जै माता दी स्वीट हाउस से वर्फी और बालाजी स्विट हाउस से बर्फी व छेना वहीं चन्दवक बाजार के प्रसिद्ध चाय, पकौड़ी की दुकान से बेसन का नमुना लिया गया, अगर जांच में गलत पाया जाता है तो कार्यवाही की जायेगी, जांच टीम में मुख्य रूप से देवेश कुमार, भानु प्रताप सिंह श्रीमती कमला रावत आदि का सहयोग रहा,