खेतासराय शाहगंज स्टेशन के बीच ट्रेन से गिरकर वृद्ध की मौत
खेतासराय शाहगंज स्टेशन के बीच ट्रेन से गिरकर वृद्ध की मौत
*जौनपुर।* खेतासराय-शाहगंज स्टेशन के बीच गोरारी गांव के पास शुक्रवार को ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के बूंदा गांव निवासी 72 वर्षीय रामचेत के रुप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार रामचेत क्षेत्र के युनुसपुर गांव अपनी पुत्री के घर आया था। घर जाने के लिए वह सुबह खेतासराय स्टेशन से किसान एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हुआ। डेढ़ किलोमीटर आगे गोरारी के पास ट्रेन पहुंची थी कि गेट पर खड़ा रामचेत असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को पहचान कराया। जानकारी होने पर परिजन और रिश्तेदार भी रोते बिलखते पहुंचे। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।