गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार निवासी किराना व्यापारी को दबंगों ने उसकी दुकान पर धावा बोलकर पीटा
बिंद्राबाज़ार।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार निवासी किराना व्यापारी को दबंगों ने उसकी दुकान पर धावा बोलकर पीटा।
मारपीट फुटेज सोशल मीडिया पर हुई वायरल, व्यापारी की के भाई मोहम्मद साकिब ने मामले की तहरीर गंभीरपुर पुलिस को दी है।
गुरुवार की सुबह करीब 7:30 बजे क्षेत्र के ही सात दबंगों ने रोड के किनारे बालू गिराने के विवाद को लेकर किराना व्यापारी मोहम्मद राशिद को मार पीट कर लहूलुहान कर दिया,हल्ला गुहार पर पहुंचे व्यापारी के भाई मुहम्मद जाहिद को को भी लाठी डंडों से मारापीट कर घायल कर दिया ।
किराना व्यापारी के भाई मोहम्मद साकिब ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रकाश मौर्या ने बताया कि तहरीर मिली है, मुकदमा लिखा जा चुका है आरोपी को 107 16 में पाबंद किया गया, जिस में से 4 नामजद रहमान,बुल्ला,मुस्तकीम पुत्र इम्तेयाज ,इब्राहिम पुत्र सुफियान व 2 अज्ञात है