गायब युवती की पेड़ से लटकती लाश पाए जाने से सनसनी
गायब युवती की पेड़ से लटकती लाश पाए जाने से सनसनी
*जौनपुर।* जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बगही से एक दिन पूर्व गायब युवती की लाश बगल के गांव तरियारी में पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटकती मिलने पर सनसनी फैल गयी। यह खबर जंगल की आग की तरह आसपास के गांवों में फैल गयी और देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वहीं मामले को लेकर तरह तरह चर्चाएं व्याप्त है।जितने मुंह उतनी बातें की जा रही हैं।
बगही गांव के झन्ना सरोज की 20 वर्षीया पुत्री सोनम सरोज इण्टर की परीक्षा पास कर बगल के गांव में सिलाई बुनाई सीख रही थी। उसकी शादी भी तय थी। गुरूवार की शाम को अचानक लापता हो गयी। परिजनों ने काफी ढूढ़ा लेकिन वह नही मिली। सुबह होने पर जब गांव के लोग टहलने निकले तो उसकी लाश पेड़ से लटकता मिला। युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। लाश से कुछ दूरी पर चप्पल, स्वेटर, तीन सौ रूपया और मोबाइल मिली। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस ने लाश को पेड़ से नीचे उतारा और औपचारिकता पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
पुलिस उपाधीक्षक गौरव शर्मा ने बताया कि परिजनों के अनुसार युवती की शादी टूटी थी, जिससे वह तनाव में रहती थी। इसी कारण से उसने गलत कदम उठा लिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।