गेटमैन की सतर्कता से दुर्घटना होन से बची,
गेटमैन की सतर्कता से दुर्घटना होन से बची,
प्राप्त समाचार के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के गोनौली डगरे पर ट्रक संख्या यूपी 64 ए,टी 0585 रेलवे लाइन पर समय लगभग 3:30 बजे रात पहुंचा की टायरराड का गोली टूट जाने की वजह से लाइन पर ही खड़ी हो गया, उसी समय औड़िहार से मालगाड़ी के आने की सूचना पर गेट मैंने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी, स्टेशन मास्टर ने करीब 15 मिनट तक ट्रेन को रोक रखा
,किसी तरह जग की सहायता से रेलवे ट्रैक को मुक्त करा कर ट्रेन को रवाना किया गया मौके पर पहुंचे रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार चौबे ने ट्रक मालिक के ऊपर 174 का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में लिप्त दिखे, गेटमैन की सतर्कता के कारण बड़ी दुर्घटना होने से बची,
क्रांति फाउंडेशन दूत न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ जौनपुर प्रवीण कुमार गौतम